भारत की तलाश

 

Monday, April 28, 2008

डीआईजी स्तर का पुलिस अधिकारी, नक़ल करते पकडाया

आप क्या समझते हैं, शैक्षणिक परीक्षायों में आम होती जा रही नक़ल की महामारी सिर्फ आपके आसपास के स्कूल या कॉलेज में ही हो सकती है? यहाँ, मेरे इंडिया में तो गुजरात कैडर के एक IPS अधिकारी को गांधीनगर के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया।

गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति एन।के.पटेल ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने नवभारत टाईम्स को बताया कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश रॉय को शुक्रवार को नकल करते हुए पकड़ा गया। श्री पटेल ने बताया कि इसी परीक्षा में नकल करते हुए नौ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया। रजनीश राय, उप महानिरीक्षक (राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के पद पर तैनात हैं। रॉय के नाम अनेक सनसनीखेज मामलों को सुलझाने का श्रेय भी जाता है। सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी पूर्व डीजीपी डीजी वंजारा व अन्य आला अधिकारियों को गिरफ्तार कर राय खासे चर्चित रहे थे।

3 comments:

ab inconvenienti said...

सनसनीखोज

निशाचर said...

कृपया शीर्षक सुधार लें यह डीएसपी नहीं बल्कि 'डी आई जी' रैंक के अधिकारी हैं और पकडाया नहीं 'पकड़ा गया'

बलबिन्दर said...

धन्यवाद, 'निशाचर'
शीर्षक आंशिक तौर पर सुधार दिया गया है