भारत की तलाश

 

Friday, April 4, 2008

बिजली चोरी करते पकड़े गए पूर्व सांसद

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद के. डी. जेसवानी बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। मध्य गुजरात विज कारपोरेशन कंपनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल) ने इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया दिया है।

यही नहीं पूर्व सासंद को बुधवार, ९ अप्रैल को बिजली चोरी के आरोप में 90,000 रुपए जुर्माने के रूप में भुगतान करने के आदेश भी दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमजीवीसीएल के सतर्कता विभाग ने 31 मार्च को जेसवानी के नाडियाड स्थित आवास में छापामार कार्रवाई की थी।


अधिकारियों ने गड़बड़ी की आशंका के चलते इस पूर्व सांसद के घर में लगा बिजली का मीटर उतार लिया था। मीटर की बाद में प्रयोगशाला में जांच करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट में मीटर की सील टूटने की जानकारी मिली। उसके बाद पूर्व सांसद के खिलाफ भारतीय बिजली अधिनियम (2003) की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही 90,000 रुपए जुर्माने के रूप में भुगतान करने के आदेश भी दिए गए हैं।

No comments: