भारत की तलाश

 

Wednesday, April 30, 2008

दूल्हे का एक जाम, डेढ़ लाख का

कन्नौज के शाहपुर निवासी और रिटायर्ड टीचर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी संध्या और कानपुर के रावतपुर निवासी विजय श्रीवास्तव की शादी हो रही थी, लेकिन वहां एक अजीबोगरीब हंगामा खड़ा हो गया। शहर के कल्याणपुर थाना इलाके में दूल्हे को मंच पर अपने दोस्तों के साथ जाम टकराना महंगा पड़ गया।

जयमाला तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद दूल्हे को मंच पर अपने दोस्तों के साथ जाम टकराना महंगा पड़ गया। इस हरकत पर जब लड़की वालों ने ऐतराज किया, तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नशे में धुत्त दूल्हे ने अपने होने वाले ससुर का धक्का दे दिया और गालियां बक दीं।

बात जब दुल्हन के कानों तक पहुंची, तो उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। और तो और लड़की वालों ने दूल्हे और उसकी बहन सहित करीब डेढ़ दर्जन बरातियों को बंधक बना लिया। मामला पुलिस तक पहुंचा, तो शादी तोड़ने पर समझौता हुआ। लड़के वालों ने हर्जाने के तौर लड़की वालों को डेढ़ लाख रुपये देकर जान छुड़ाई।

2 comments:

Udan Tashtari said...

ठीक हुआ-सही जुर्माना पड़ा,

दिनेश पालीवाल said...

शराब चीज ही ऐसी है न छोड़ी जाए,
लेकिन शराब इंसान से बड़ी तो नहीं ही है