भारत की तलाश

 

Friday, April 18, 2008

आधा किलोमीटर पुल बना, ३० वर्षों में

पिछले लगभग तीन दशक से निर्माणाधीन 500 मीटर लम्बे एक पुल का काम, मुख्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के तीन शिफ्टों में काम करने के निर्देश के बाद, श्रीनगर के बाहरी इलाके में, आखिर पूरा हो गया।

इस पर 10 करोड़ रूपये की लागत आयी है। शीघ्र ही इसे आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा। श्रीनगर के बड़े पुलों में शुमार इस पुल को काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा था। इस पुल के लिए 1980 में परियोजना रिपोर्ट तैयार की गयी थी और 1998 में इसकी आधारशिला रखी गयी थी। लेकिन इस पुल का काम शुरु नहीं हो सका। पिछले 11 महीनों में इस पुल के बड़ॆ भाग का निर्माण हुआ तथा इसे शीघ्र पूरा करने के लिए शिफ्टों में चल रहे निर्माण कार्य की श्री रेंजू व्यक्तिगत स्तर पर देखभाल कर रहे थे।

No comments: