राज्यसभा में १७ अप्रैल को उस वक्त बेहद अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए जब सांसदों के नदारद होने से सदन का कोरम पूरा नहीं हुआ, नतीजतन सांसदों को संसद के चप्पे-चप्पे से ढूंढकर सदन में बैठाया गया। राज्यसभा में आज दोपहर भोज के बाद करीब १७ सांसद सदन में मौजूद थे, जबकि कोरम पूरा होने के लिए दस फीसदी सांसद होने चाहिए। विपक्ष की ओर से सवाल उठाने पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री नारायण सामी ने संसद के प्रेस कांफ्रेंस हॉल से लेकर टॉयलेटों में से खोज-खोज कर सांसदों को सदन में बैठाया।
राजस्थान के एक दैनिक की ख़बर है कि कोरम पूरा नहीं होने पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट नहीं चल पाई और लगातार कोरम की घंटी बजती रही। हड़बड़ाए नारायण सामी पर्यटन, परिवहन और सांस्कृतिक मामलों पर चल रही प्रेस कांफ्रेंस में घुस गए। कांफ्रेंस को सीताराम येचुरी संबोधित कर रहे थे, जबकि उनकी बगल में कांग्रेस के कैप्टन सतीश शर्मा बैठे थे। सामी ने सतीश शर्मा को इशारे से बुलाया, तो येचुरी ने पूछ डाला कि क्या हुआ। सामी ने कुछ नहीं बताया और शर्मा का हाथ पकड़कर तुरंत रफुचक्कर हो गए। लेकिन पत्रकारों ने चुटकी लेते हुए कहा कि सामी सदन का कोरम पूरा नहीं होने के कारण शर्मा का अपहरण करके ले गए है। वहीं राज्यसभा के एक सांसद ने बताया कि सामी ने कई सांसदों को टॉयलेट में जाकर सदन में जाने की गुजारिश की।
NJ
भारत की तलाश
Saturday, April 19, 2008
कोरम पूरा कराने के लिए मंत्री जी को टॉयलेट में घुसना पड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment