भारत की तलाश

 

Saturday, February 27, 2010

दिल्ली के बदरपुर साई बाबा मंदिर में वेश्यावृत्ति: प्रमुख एयरलाईंस की दो एयरहोस्टेस पकड़ाईं

दिल्ली पुलिस ने मंदिर में वेश्यावृत्ति कराने का एक रैकेट पकड़ा है। इस मामले में दो एयरहॉस्टेस समेत छह लड़कियों और एक कथित स्वामी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दो कथित दलालों में एक शिवमूरत द्विवेदी (39)उर्फ इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंदजी महाराज चित्रकूटवाले ने साउथ दिल्ली के खानपुर इलाके में एक मंदिर बनवाया था। जो छह लड़कियां गिरफ्तार हुई हैं उनमें दो एयरहॉस्टेस और एक एमबीए स्टूडेंट है।

यह रैकेट पकड़ में तब आया जब 25 फरवरी को पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ कॉलगर्ल और दलाल पीवीआर साकेत आने वाले हैं। पुलिस ने जाल बिछाया और फर्जी ग्राहक बन कर पुलिस अधिकारियों ने इनसे संपर्क किया। फर्जी सौदा हुआ और पूरी गैंग पुलिस की गिरफ्त में आ गया। दोनों एयर हॉस्टेस प्रमुख एयरलाइंस में काम करती हैं और साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में बड़े अपार्टमेंट्स में रहती हैं।

डीसीपी (साउथ)एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि अपनी करतूतों को छिपाने के लिए द्विवेदी ने अपना नाम बदल लिया और खुद को साई बाबा का शिष्य घोषित कर दिया। उसने बदरपुर में साई बाबा मंदिर शुरू किया और मंदिर के अहाते में ही वेश्यावृत्ति का धंधा शुरू कर दिया। उसने खानपुर में भी एक मंदिर बनवाया। वह सतसंग आयोजित करता था और प्रवचन भी देता था। उसने चित्रकूट में 200 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी बनवाया

पुलिस के मुताबिक द्विवेदी चित्रकूट का है और 1988 में दिल्ली आया। वह पहले नेहरू प्लेस के एक 5 स्टार होटल में वाचमैन था, फिर उसने लाजपतनगर के एक मसाज पार्लर में भी काम किया। वह वेश्यावृत्ति के मामले में 1997 में और चोरी की संपत्ति रखने के मामले में 1998 में गिरफ्तार हो चुका है।