गोवा के अंजुना तट पर रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई ब्रिटिश युवती स्कारलेट के शव का ब्रिटिश पुलिस द्वारा तीसरी बार परीक्षण किए जाने पर पाया गया है कि जांच के लिए शरीर में ज़रूरी अंग हैं ही नही। यानी न तो कोई किडनी है, नही ही गर्भाशय और न ही आंतें है। इतने संवेदन शील मामले में भी हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ऐसा किया। साथ ही अपनी रिपोर्ट में दिखाया भी नही कि अंग हटाये गए है !
इन अंगों के न रहने जैसे कि अब किडनी की कमी से मादक पदार्थों के सेवन की पुष्टि, आंतों की कमी से अल्कोहल और गर्भाशय की कमी से ये बात पता लगाने में समस्या आएगी कि बेईज्ज़त किया गया या नहीं। गोवा पुलिस ने दो बार शव का परीक्षण किया है, लेकिन उनसे हत्या के बारे के कारणों का पता नहीं चल सका था।
मीडिया में आयी कुछ समाचार यहाँ, और यहाँ देखे जा सकते हैं।
भारत की तलाश
Sunday, April 13, 2008
भारतीय डॉक्टरों ने ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट के नाजुक अंग गायब किए
Labels:
पोस्टमार्टम,
मादक,
स्कारलेट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment