भारत की तलाश

 

Saturday, June 21, 2008

आईएएस अफसरों से विभागीय परीक्षा में पास कराने के लिए रिश्वत मांगी गयी!

छत्तीसगढ़ में युवा आईएएस अफसरों से विभागीय परीक्षा में पास कराने के लिए रिश्वत माँगने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि रिश्वत न देने पर चार अफसरों को तीन बार फेल कर दिया गया। इसस नाराज होकर 2004 बैच के आईएएस अफसर अमित कटारिया ने वेतन लेना बंद कर दिया है। बाकी तीन अफसरों ने मुख्य सचिव शिवराज सिंह से इसकी शिकायत की है। इस बार में मुख्य सचिव का कहना है कि उन्होंने विधि विभाग को उत्तर पुस्तिका की जांच कराने का निर्दश दिया है।

आईआईटी जैसी संस्थाओं में पढ़े और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा देकर आईएएस बने 2004 बैच के अमित कटारिया, अविनाश चंपावत और 2005 बैच के मुकेश बंसल एवं रजत कुमार ने सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा कि औपचारिकता समझी जाने वाली परीक्षा में रिश्वत मांगी जाएगी। दैनिक हिन्दुस्तान में संजय दीक्षित की ख़बर है कि क्रिमिनल प्रासिजर कोर्स में चारों को बार-बार फेल कर दिया जा रहा है। अफसरों ने जब आला अधिकारियों से फरियाद की तो उन्हें मुंह बंद रखने को कहा गया।

No comments: