भारत की तलाश

 

Monday, June 2, 2008

पांच कक्षाओं वाले विद्यालय में पढ़ता है मात्र एक छात्र!

हिमाचल प्रदेश के एक गांव में एक ऐसा भी विद्यालय है जहां केवल एक विद्यार्थी है और शिक्षक दो हैं। किसी भी दिन विद्यालय के शुरू और बंद होने का पूरा दारोमदार पांचवीं कक्षा के उसी एक विद्यार्थी पर रहता है। राजधानी शिमला से 180 किलोमीटर दूर स्थित हमीरपुर जिले के राजकीय धरियाना प्राथमिक विद्यालय के इस एकमात्र विद्यार्थी के आने पर शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को विद्यालय में ताला लगाना पड़ता है।

गांव के लोगों का कहना है कि 15 वर्ष पहले खुले इस विद्यालय में एक समय काफी विद्यार्थी थे। बाद में लोगों ने अपने बच्चों को आस-पास के निजी विद्यालयों में भेजना शुरू कर दिया। अभिभावकों का मत है कि वहां बेहतर शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा चार तक में एक भी बच्चे नहीं हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस के अनुसार चौंकाने वाली बात यह है कि यह विद्यालय राज्य के शिक्षा मंत्री आई.डी. धीमान के निर्वाचन क्षेत्र मेवा के अधीन आता है।

1 comment:

Udan Tashtari said...

धन्य हैं हालात. वो भी शिक्षा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में.