भारत की तलाश

 

Thursday, May 8, 2008

एक बार में एक किलो मिर्च खा जाती हैं, दो बच्चियां

उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिले के छोटे से गांव की दो लड़कियां इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। ये लड़कियां मिलकर एक बार में एक किलो हरी मिर्च खा जाती हैं। तुनि और पुनीता नामक इन बच्चियों के पिता शशांक सेन बताते हैं कि उनकी बेटियां शुरू से ही ऐसा करती आ रही हैं। गौरतलब है कि गांव के लोगों का सामान्य भोजन हरी मिर्च और प्याज के साथ चावल है इसलिए और लोगों की तरह सेन भी अपने खेत में मिर्च उगाते हैं।

आईएएनएस से समाचार है कि उनकी बेटियां पौधों से मिर्च तोड़ने में अपने मां-बाप की मदद करती हैं और साथ-साथ उन्हें खाती भी जाती हैं। शुरुआत में तो वे 20 से 50 मिर्च ही रोज खाती थीं लेकिन बाद में उनकी मात्रा बढ़ती गई। सेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बच्चियां जल्दी ही मिर्च खाने का रिकार्ड कायम करेंगी।

इस संबंध में बात करने पर एक शिशु रोग विशेषज्ञ गदाधर सारंगी ने कहा, ''अगर वे मिर्च खाती रहें तो इससे उनको कोई नुकसान तो नहीं होगा लेकिन किसी भी बात की अति बुरी होती है। मां-बाप को अपाने बच्चों को ज्यादा मात्रा में मिर्च खाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।''

No comments: