भारत की तलाश

 

Sunday, May 25, 2008

बीमा दावा के रूप में मिले रेकॉर्ड 307 करोड़ रुपये

हिमाचल प्रदेश में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इंश्योरेंस भुगतान (307 करोड़ रुपये) लेकर एक नया रेकॉर्ड बनाया है। सितंबर, 2005 में सतलुज नदी में आई बाढ़ से 1500 मेगा वाट नाथपा झाखड़ी पनबिजली परियोजना के स्टेशन और इससे संबद्ध आधारभूत ढांचे को हुए भारी नुकसान और बिजली उत्पादन ठप होने से हुए नुकसान के लिए सतलुज जल विद्युत निगम ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को दावा भेजा था।

नैशनल इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं एमडी वीरामास्वामी ने 307 करोड़ रुपये का चेक शिमला में विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं एमडी एच.के. शर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में इतना बड़ा बीमा भुगतान पहली बार किया जा रहा है।

No comments: