मां की ममता से अजगर हार गया। बच्चे को बचाने के लिए शुक्रवार को एक मां ने अजगर से जमकर मुकाबला किया। मां का नाम कुसुम लामा (30) बताया गया है। जानकारी के अनुसार, अपनी संतान को अजगर के मुंह से बचाने के लिए मां कुसुम लामा खुद ही अजगर के सामने चली गयीं। दस फीट लंबे अजगर ने कुसुम लामा को पूरी तरह से जकड़ लिया था। करीब पंद्रह मिनट तक अजगर ने कुसुम लामा को अपनी गिरफ्त में जकड़े रखा। आसपास के लोग घटना की जानकारी मिलने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे और कुसुम को अजगर के चंगुल से मुक्त कराया। अजगर ने कुसुम को काटा भी है। उसे अलीपुरद्वार महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
२८ मार्च की सुबह पश्चिम बंगाल, जलपाईगुड़ी जिले के कालचीनी चाय बागान में, कुसुम अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर मैदान में गाय चराने गयी हुई थी। इस दौरान अचानक चाय बागान के नाले से एक अजगर मैदान में आया। एक छोटे से पेड़ की दो डालियों के बीच से अजगर तेजी से कुसुम के पास आ गया और वह बच्ची को मां की गोद से छीनने की कोशिश करने लगा। बच्ची को बचाने के लिए मां ने उसे दूर जमीन पर फेंक दिया। इस पर गुस्साये अजगर ने कुसुम पर पलटवार कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। कुसुम भी अपने बचाव में किसी पेड़ की एक डाली से अजगर पर हमला कर दिया। इसी दौरान घटनास्थल पर आये लोगों ने लाठी से अजगर पर प्रहार किया। अजगर महिला को छोड़कर अपनी जान बचा भाग निकला। इस प्रकार कुसुम की जान बची। लोगों ने तत्काल कुसुम को महकमा अस्प्ताल में भर्ती कराया।
भारत की तलाश
Saturday, March 29, 2008
हार गया अजगर, माँ की ममता से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
तभी तो मां को पुजा जाता हे,
माँ की ममता का कोई सानी नही !
Post a Comment