कभी-कभी फिल्मों में ऐसा सीन दिख जाता है, लेकिन यहाँ गाजियाबाद से मरीज को दिल्ली लेकर आ रही एंबुलेंस में २७ मार्च की रात करीब 10.30 बजे गाजीपुर लालबत्ती के पास अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद ही एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर भी फट गया। सिलेंडर फटते ही वैन के परखचे उड़ गए। हालांकि आग लगने का एहसास होते ही एंबुलेंस के चालक व अटेंडेंट ने तत्परता दिखाते हुए मरीज को बाहर निकाल लिया था, लिहाजा तीनों सुरक्षित हैं। अलबत्ता हादसे के कारण एनएच-24 सहित आसपास के मार्गो पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक ही गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। यह अलग बात है कि दमकल गाड़ी के आने तक एंबुलेंस राख हो चुकी थी। एंबुलेंस के शीशे वगैरह के छितरा जाने से एक- दो राहगीरों को हल्की चोटें भी आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दैनिक जागरण के मुताबिक गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस एक मरीज एवं एक अटेंडेंट के साथ दिल्ली आ रही थी। गाजीपुर लालबत्ती के पास पहुंचते-पहुंचते गाड़ी गर्म होने लगी एवं उससे धुआं उठने लगा। इस पर चालक ने मौके की नजाकत भांप तुरंत अटेंडेंट व मरीज को बाहर निकाल लिया। उसके कुछ ही देर बाद एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद ही एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर भी फट गया।
No comments:
Post a Comment