भारत की तलाश

 

Wednesday, March 26, 2008

इटली की पुलिस तलाश रही है एक भारतीय को

इटली की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें जारी की हैं जिस पर उसे सुपर बाज़ार की एक कर्मचारी को सम्मोहित करने का शक है। सम्मोहित होने के बाद कर्मचारी ने अपने पास रखी सारी धनराशि उसके हवाले कर दी। ऐसे हर मामले में कैश बॉक्स के खाली होने से पहले अंतिम बात जो शिकार हुए कर्मचारी को याद है, वह है कि उस चोर ने उसकी ओर झुककर कहा, “मेरी आँखों में देखो.”

एक ताज़ा मामले में इस चोर ने दक्षिण इटली के अंकोना में एक बैंक को निशाना बनाया और चुपचाप बाहर निकल गया। बैंक के सीसीटीवी की तस्वीरों के अनुसार बैंक की महिला क्लर्क ने उसे क़रीब 800 यूरो सौंप दिए.

इटली की मीडिया के अनुसार इस वीडियो फ़िल्म में दिखाई गई कैशियर को इस घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं है। उसे इस घटना का अहसास तब हुआ जब उसने सारी धनराशि गायब देखी.

मिली जानकारी के अनुसार बैंक के सीसीटीवी ने स्पष्ट रूप से उसे उस व्यक्ति से सम्मोहित होते हुए दिखाया। इटली की पुलिस का मानना है कि यह चोर भारतीय मूल का हो सकता है.

No comments: