3 साल पहले हेलिकॉप्टर पर सवार होकर ब्याह रचाने वाला वह दूल्हा, दरअसल सड़क का लुटेरा था। नोएडा फेज-2 पुलिस ने उसके गैंग का भंडाफोड़ कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रोडरेज के सहारे यह गैंग लूटपाट को अंजाम देता था और पिछले एक महीने में 8 वारदातें कर चुका था। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक स्कोडा कार, 2 वैगन आर, एक पिस्टल, 3 तमंचे समेत भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है। खास बात यह है कि गैंग का सरगना विनीत भाटी, बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
पुलिस को एक्सप्रेस वे के आसपास वारदात करने वाले इस गैंग की कब से तलाश थी। नवभारत टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार, ये पहले चलती कार में टक्कर मारते, कहासुनी करते-करते कार सवारों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट लेते। सितंबर की 3 तारीख को इस गैंग का शिकार बने सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर कृष्णानू दत्ता के घर लगे सीसीटीवी के जरिए पुलिस को इनके हुलिए का सुराग लगा और शुक्रवार दोपहर पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर वारदात की फिराक में घूम रहे इस गैंग को दबोच लिया। एसएसपी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि विनीत की पत्नी ने उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से एक हफ्ते पहले खुदकुशी करने की कोशिश की थी।
भारत की तलाश
Sunday, September 28, 2008
हेलिकॉप्टर पर सवार होकर आने वाला दूल्हा, सड़क का लुटेरा था!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
ओह ये बात.. तभी साहेब हेलिकाप्टर से गये.. सड़क पर तो पकडे़ जाते.
badidilachasp samachaar hai .
अब इन्हे हेलीकाप्टर से समुन्द्र मे फ़ेंक दो , ऎसे गधो की कोई जरुरत नही.
धन्यवाद
Post a Comment