भारत की तलाश

 

Monday, September 1, 2008

प्रेम विवाह कर, दहेज में 15 लाख मांगे, न मिलने पर पत्नी को छत से फेंका

दहेज लोभी पति ने दहेज में पंद्रह लाख रुपये न मिलने पर पत्नी को घर की छत से फेंक दिया। इस समय उसकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रही है। चार महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। अमृतसर के राकेश खन्ना शॉल व्यापारी है। उनकी बेटी गोपिका ने घर के सामने ही रहने वाले इंद्रजीत सिंह बल्ल के साथ प्रेम विवाह किया है। उनका दामाद इंद्रजीत कोई काम नहीं करता। शादी के एक महीने के बाद इंद्रजीत ने उनकी बेटी को कहा कि वह व्यापार करना चाहता है। इसलिए वह अपने मायके से पंद्रह लाख रुपये लेकर आए। उनकी बेटी ने पंद्रह लाख रुपये लाने से इनकार कर दिया।

इसके बाद इंद्रजीत बल्ल ने दूसरी शर्त उनकी बेटी के समक्ष रखी कि वह अपने पिता के व्यापार में उसको सांझेदार बनाए। उनकी बेटी ने उसकी यह शर्त भी नामंजूर कर दी। इंद्रजीत और उसकी मां अमरीक कौर पंद्रह लाख रुपये मांगने की जिद जारी रखी। 29 अगस्त की रात, इंद्रजीत बल्ल, उसका पिता बलदेव सिंह, मां अमरीक कौर व गोपिका चारों घर की छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान पंद्रह लाख रुपये लाने की बात की चर्चा शुरू हो गयी। उनकी बेटी ने इससे इनकार किया तो इंद्रजीत ने उनकी बेटी को पीटना शुरू कर दिया। घर की छत पर खड़ी उनकी बेटी ने जोर-जोर से उनको आवाजें लगानी शुरू कर दी। इससे पहले कि वह अपनी बेटी की आवाज सुन पाते। उनके दामाद ने उनकी बेटी को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। उनकी बेटी के शरीर की हड्डियां कई जगह से टूट गयी हैं।

2 comments:

Unknown said...

प्रेम विवाह में भी दहेज़?

Manendra Yadav said...

aise logo ko sakht saja milni chahiye, inhi ki vajah se aaj prem vivah ko log sahi nahi samjhte hai.