भारत की तलाश

 

Friday, October 17, 2008

मुझे मेरी पत्नी से बचाओ

उत्तराखंड राज्य में पुरोला उत्तरकाशी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी विधायक राजेश जुवाठां ने पुलिस को पत्र लिखकर उससे अपनी पत्नी से बचाने की गुहार की है। वे विधायक आवास पर पत्नी द्वारा जबर्दस्ती कब्जा कर लेने से कहीं और चले गए हैं। विधायक की पत्नी के खिलाफ स्थानीय नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज रिपोर्ट पर विधायक के बयान का रास्ता देख रही पुलिस, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जुवाठां ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें अपनी पत्नी और ससुराल वालों से जान का खतरा है।

उनका आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें गत चार साल से आत्महत्या करने और उनके घरवालों को जेल भेजने की धमकी देकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। यदि उनकी पत्नी के खिलाफ जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वह उनके साथ कोई अनहोनी भी कर सकती है।

15 अक्टूबर की शाम को, विधायक की पत्नी अपने बच्चों के साथ, देहरादून के रेस कोर्स स्थित विधायक ट्रांसिट होस्टल में विधायक के आवास का जबर्दस्ती ताला तोड़कर रहने लगी थी। जिसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

2 comments:

श्रीकांत पाराशर said...

Chalo achha hai, dusaron ko utpidit karnewale neta bhi kisi se to utpidit hote hain.

राज भाटिय़ा said...

हम भी श्रीकांत पाराशर की टिपण्णी से सहमत है.
धन्यवाद