भारत की तलाश

 

Tuesday, August 5, 2008

शादी करने पर सिर कलम किया

प्रेस ट्रस्ट द्वारा जारी एक ख़बर में बताया गया है कि एक हिंदू लड़के का सिर इसलिए कलम कर दिया गया कि उसने मुस्लिम लड़की से शादी की थी। घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की है। गांव की पंचायत (कंगारू कोर्ट) ने हालांकि उसे 'फांसी' की सजा सुनाई थी। इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, लखनपुर गांव की मुनेरा बीवी जब मुंबई में काम कर रही थी तो उसी दौरान बिहार निवासी शैलेंद्र प्रसाद से उसे प्यार हो गया। ढाई साल पहले दोनों ने शादी कर ली। उनके 10 महीने का एक बच्चा भी है। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन जब वे एक जुलाई को लखनपुर आए तो लड़की के मां-बाप को शैलेंद्र पर शक हुआ। जब यह पता चला कि वह हिंदू है तो पंचायत ने उसे फांसी की सजा सुनाई। लेकिन, सिर कलम किया हुआ शैलेंद्र का शव 17 जुलाई को खेत में पड़ा मिला।

4 comments:

Udan Tashtari said...

अति दुखद.

समय चक्र said...

Behad dukhad.

राज भाटिय़ा said...

राम राम प्यार भी जात पात ओर धर्म देख कर किया जाता हे?

ghughutibasuti said...

ये तो होना ही था।
घुघूती बासूती