भारत की तलाश

 

Saturday, August 16, 2008

नास्डेक में भी मना जश्न, आजादी का

दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज, नास्डेक भी भारत के स्वतंत्रता दिवस के जश्न का गवाह बना। आजादी की 62 वीं सालगिरह के अवसर को खास बनाने के लिए इस दिन यहां भारतीय ध्वज तिरंगा फहरा रहा था। साथ ही एक्सचेंज में कारोबार की समापन घंटी बजाने के लिए भारतीय महावाणिज्य दूत नीलमदेव विशेष तौर पर आमंत्रित थीं। यह पहला मौका है जब महावाणिज्य दूत ने इस स्टाक मार्केट में बंदी की घंटी बजाई।

एक्सचेंज के बाहर ऐतिहासिक टाइम स्क्वायर की तरफ लगा विशाल इलेक्ट्रानिक बोर्ड भी केसरिया, सफेद और हरे रंग से जगमगा रहा था। इसमें लिखा था भारत का स्वतंत्रता दिवस।

नास्डेक में 3200 से अधिक कंपनियां सूचीबद्ध हैं। यहां छह भारतीय कंपनियां भी लिस्टेड हैं जिनका सम्मिलित बाजार पूंजीकरण करीब 35 अरब डालर है। इनमें एक्स वन सर्विस, रेडिफ डाट काम, सिफी टेक्नोलाजीज, सिंटेल इंक, काग्नीजेंट टेक्नोलॉजी और इन्फोसिस शामिल हैं।

4 comments:

शोभा said...

बहुत अच्छा समाचार दिया है।

Anil Kumar said...

फोटो और देख लेता तो कलेजा ठंडा हो जाता!

बलबिन्दर said...

अपडेट: अनिल कुमार जी की इच्छा पूरी करने के लिये फोटो लगा दिये हैं।

Anil Kumar said...

आदरणीय बलबिन्दर जी! इच्छा पूरी करने के लिए शुक्रिया!