भारत की तलाश

 

Sunday, August 17, 2008

तिरंगे को झाड़ू में बांधकर लहराया

'झंडा ऊंचा रहे हमारा' कहते हुए हजारों भारतीय शहीद हो गए हैं। लेकिन कुछ भारतीय ऐसे भी हैं, जिनकी नजर में तिरंगे की कोई कद्र ही नहीं है। केरल के एक सहकारी बैंक में काम करने वाले कुछ कर्मचारी-अधिकारी भी इसी श्रेणी में आते हैं। इन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झाड़ू में तिरंगा बांध कर लहराया। हालांकि इन्हें तत्काल इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा और नौकरी से निलंबित होना पड़ा है। मीडिया में आयी यह घटना केरल के अलाप्पुझा जिला सहकारी बैंक की है। राज्य के सहकारिता मंत्री जी सुधाकरन ने बैंक के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने प्रबंधक और घटना के लिए जिम्मेदार बैंक के चपरासी को गिरफ्तार करने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही, कार्रवाई में देरी के लिए पुलिस की विशेष शाखा को भी दंडित किए जाने की बात कही है।

बैंक के चपरासी ने झाड़ू में लगी लाठी की एक छोर पर तिरंगा बांधकर लाठी बैंक के सामने खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पता चलने पर क्षेत्र के विधायक और राज्य के सहकारिता मंत्री सुधाकरन ने शाम को बैंक का दौरा किया। उन्होंने प्रशासन को बैंक मैनेजर व संबंधित चपरासी को तत्काल निलंबित करने के लिए कहा। सुधाकरन ने कहा कि यह सीधे तौर पर तिरंगे के अपमान का मामला है, इसलिए इसके जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

3 comments:

Anonymous said...

इस अपराध के लिए तो पूरे देश को दो मिनट का मौन रखकर उन लोगों को सदबुद्धि देने की कामना करनी चाहिए।

Anil Kumar said...

चपरासी था, बेचारा मारा गया. श्री-श्री १०८ परम पूज्य माता निर्मला देवी तो यह करके भी अपनी दूकान चला रही हैं.

राजीव रंजन प्रसाद said...

शर्मनाक..