भारत की तलाश

 

Monday, August 25, 2008

12 वीं कक्षा का एक छात्र, पूरे देश में सबसे अधिक पैसे वाला बैंक ग्राहक

12 वीं कक्षा के एक छात्र का सिर तब चकरा गया जब अपने बैंक खाते में सौ रूपये जमा कराने पहुंचा। जब उसने अपने खाते में जमा राशि के बारे में जानना चाहा तो पता चला कि उसके खाते में 98 अरब से अधिक रूपए जमा है। यह देखकर न केवल छात्र का सिर चकरा बल्कि बैंक कर्मचारी भी भौंचक्के रह गये। राष्ट्रीय सहारा में आयी ख़बर के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में, हापुड़ के दीवान इंटर कालेज में, 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र पुष्कर अग्रवाल शनिवार को शंकरगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक में अपने खाते में सौ रूपये जमा करने पहुंचा था।

रूपये जमा कराने के बाद जब उसने अपने खाता संख्या 30275724487 में जमा धनराशि के बारे में पता किया तो पता चला कि उसके खाते में 98 अरब 97 करोड़ 60 लाख 24 हजार 253 रूपये जमा हैं। यह सुनकर जहां पुष्कर का सिर घूम गया वहीं बैंक कर्मी भी भौचक्के रह गये। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक का कहना है कि किसी तकनीकी त्रुटि के कारण यह राशि पुष्कर अग्रवाल के खाते में अंकित हो गयी है जिसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद जिस कर्मचारी की त्रुटि होगी उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर खातेदार छात्र का कहना है कि उसके खाते में दो हजार रूपये होने चाहिए। मानवीय भूल अथवा तकनीकी त्रुटि के कारण ही उसके खाते में 98 अरब 97 करोड़ 60 लाख 24 हजार 263 रूपये जमा हो गए हैं। जिस कारण भी हो बैंक में दर्ज आंकड़ों के आधार पर अभी तक हापुड़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक पैसे वाला यह बैंक ग्राहक पुष्कर ही है।

No comments: