भारत की तलाश

 

Friday, November 7, 2008

झाड़ू लगाकर वोट मांगता है उम्मीदवार

भारतीय लोकतंत्र,  चुनावों के करीब आते ही मतदाताओं की हैसियत बदल देता है, नेताओं के लिए मतदाता भगवान हो जाते हैं,  वे उनका वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। जहां समाजवादी पार्टी (सपा) का उम्मीवार पहले सड़क पर झाडू लगाता है और फिर लोगों से वोट मांगता है।  मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र बाल्मीकि का नाता दलित परिवार से है। उनका परिवार सड़क पर झाडू लगाकर अपना पेट पालता है। सुरेन्द्र जिस भी इलाके का दौरा करते हैं उनके आगे-आगे 10 लोगों का हुजूम चलता है, जिनके हाथों में झाडू होती है। झाडू वालों को देखते ही क्षेत्रवासियो को पता चल जाता है कि सुरेन्द्र बाल्मीकि उनके क्षेत्र में आया हुआ है। ये लोग पहले उस मुहल्ले और गली में झाडू लगाते हैं उसके बाद सुरेन्द्र मतदाताओं के पैर छूकर वोट मांगते हैं। उनकी मतदाता से एक ही गुहार होती है कि उन्हें सेवा करने का अवसर देते रहिए।


सुरेन्द्र कहते हैं कि वे और उनका परिवार जनता की वर्षों से सेवा करता आ रहा है। वे विधायक बनकर जनता की तकलीफों का हरण करना चाहते हैं। सेवा उनका धर्म है इसलिए वे जनता को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जो उन्होंने अभी तक किया है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। सुरेन्द्र विधान सभा पहुंचकर गरीब जनता की तकलीफों का खात्मा करना चाहते हैं। उनका कहना है कि चुनाव आते ही उन्होंने इस तरह का अभियान शुरू नहीं किया है बल्कि वे कई वर्षो से इस क्रम को जारी रखे हुए हैं। वे जहां भी जाते हैं उनके साथी पहले उस इलाके में झाडू लगाते हैं। ऐसा करने के पीछे सेवा भाव के साथ यह संदेश भी छुपा हुआ है कि वे सेवक है राजा नहीं। 

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

जो भी जात धर्म के नाम पर वोट मांगे उसे वोट मत दो