राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने प्रस्तुत नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में अपनी उम्र दो वर्ष कम दर्शाई हैं। वर्ष 2003 से लेकर वर्तमान समय का यदि लेखा किया जाये तो उनकी उम्र पांच वर्ष में बढ़ने की बजाये दो वर्ष की कम हुई हैं।
इसका प्रमाण गत 2003 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र में देखा जा सकता हैं।
12 नवम्बर 2003 को उनके द्वारा जो शपथ पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, उसमें कटारिया ने अपनी उम्र 61 वर्ष दर्शाई हैं जबकि मंगलवार 11 नवम्बर 08 को जो शपथपत्र प्रस्तुत किया हैं उसमें उन्होंने उनकी उम्र 64 वर्ष दर्शाई हैं। गणीतीय दृष्टि से उनकी उम्र 64 की बजाये 66 वर्ष होनी चाहिये थी।
भारत की तलाश
Monday, November 24, 2008
उम्र, पांच वर्ष में बढ़ने की बजाये दो वर्ष कम हुई
Labels:
नामांकन पत्र,
विधानसभा चुनाव,
शपथपत्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
यह कदम कदम पर झुठ बोलने बाले अगर सही भी लिखे तो यकीन करना मुस्किल है,चलिये फ़िर से बुढाऊ जवान होने लगा.....:)
Post a Comment