भारत की तलाश

 

Sunday, December 14, 2008

संसद हमले में श्रद्धांजलि अर्पित करने सिर्फ 10 सांसद ही पहुंचे

आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एकजुटता दिखाने के दो दिन बाद ही संसद हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 13 दिसम्बर को आयोजित समारोह में सिर्फ 10 सांसद ही शरीक हुए। लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता जसवंतसिंह एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मुठभेड़ स्थल पर लगी स्मृति पट्टिका पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि देने वालों में राज्यसभा सदस्य एसएस अहलुवालिया (भाजपा), मनोहर जोशी (शिवसेना), डी. राजा (भाकपा), पीजे कुरियन एवं कर्णसिंह (दोनों कांग्रेस) शामिल थे। समारोह में केंद्रीय मंत्री पीके बंसल एवं पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल भी मौजूद थे।

दोनों सदनों ने गुरुवार को सर्वसम्मति से आतंकवाद से लड़ने का प्रस्ताव पारित किया था। सांसदों की उपस्थिति पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा इतनी कम उपस्थिति सिर्फ निराश करने वाली ही नहीं है, बल्कि पूरी तरह अक्षम्य है। कोलकाता में मौजूद भाजपा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अधिकतर सांसद अपने क्षेत्रों में हैं, जहाँ वे शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने कहा शनिवार या रविवार को आप सभी लोगों को दिल्ली में होने की उम्मीद नहीं कर सकते। सांसदों को अपने क्षेत्रों में जाना पड़ता है।

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

लानत है ऎसे संसदो पर... इन्हे मरने के लिये छोड देना चाहिये.
धन्यवाद