भारत की तलाश

 

Thursday, September 3, 2009

रंगरेलियां मनाने से मना किया तो छात्र-छात्रा ने पुलिस वाले को कार से कुचल कर मार डाला

जबलपुर का एक किस्सा सामने आया है जिसमें कार में रंगरेलियां मनाने से मना करने पर गुस्साए छात्र-छात्रा ने एक पुलिसकर्मी की कार से कुचलकर हत्या कर दी। कैंट थाना इंचार्ज अखिल वर्मा ने मीडिया को बताया कि 2 सितम्बर की रात गोलछा कम्पाउंड के पास एक कार काफी देर से खड़ी थी जिसमें एक युवक और युवती रंगरेलियां मना रहे थे। कैंट थाने में तैनात देवीसिंह परोहा ने युवक-युवती से कार में रंगरेलियां करने से मना किया तो युवक नाराज हो गया और उसने पुलिसकर्मी को कार से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कार लेकर भाग रहे युवक-युवती को पीछा कर उन्हें बेलबाग थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। छात्र की पहचान हितकारणी इंजीनियरिंग कालेज के थर्ड ईयर में पढ़ने वाले के रुप में हुई है। वह गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है जबकि युवती की पहचान होम साइंस कालेज में सेकंड ईयर में पढ़ने वाली के रुप में हुई है। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ रही है। युवक-युवती को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

6 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

अधःपतन की पराकाष्ठा है। इस मामले में कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। सबूत तो पुलिस के पास हैं ही।

शरद कोकास said...

यह जबलपुर की घटना है यह सोचकर दुखी हूँ क्योकि यहाँ की पहचान संस्कारधानी से है । -शरद कोकास

राज भाटिय़ा said...

आज के समय मै बेशार्मी की हद होती जा रही है, इन दोनो का चित्र देश के सभी समाचार पत्रो मे देना चाहिये, ओर इन के नाम कि सम्पति को निलाम कर के उस पुलिस कर्मी के परिवार को सोंप देनी चाहिये.
है राम तुने तो रावण को मार दिया था.... लेकिन यह उस की ओलादे कहा से आ गई

Udan Tashtari said...

जबलपुर में हुई इस घटना ने शार्मसार कर दिया. हमारा अपना शहर-इस तरह गिर गया है..हद है!!

विजय गौड़ said...

कोई खबर ही न हो ऎसा नहीं कह रहा हूं, पर यह समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर युवक और युवती ने सिपाही को कार से कुचला कैसे ?

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

ऎसे कृ्त्य को तो पतन की पराकाष्ठा ही कहा जा सकता है!!!!!