अदालत के हुक्म पर पचास लाख रुपए का जुर्माना भुगत चुकी वोडाफोन कंपनी अब सीधे सीधे लड़कियों की दलाली पर उतर आई है। हजारों लड़कियां और गृहणियां हैं जिन्हें दिन में तीन घंटे कहीं से भी आने वाले फोन पर हर तरह की बातें करने के बदले पचास रुपए रोज दिए जाते हैं ... एक लड़की को तीन हजार रुपए महीने मिलते हैं और उसके लिए तीन घंटे रोज बात करना अनिवार्य है। वोडाफोन हर कॉल का दो रुपए प्रति मिनट लेता है यानी तीन घंटे में छत्तीस सौ रुपए कमाता है। मतलब साफ है कि इन गरीब लड़कियों से भी वोडाफोन छह सौ रुपए महीना कमा रहा ...
चंडीगढ़ वाली महिला ने ये भी बताया कि लोग रात में बात करने के लिए बार बार फ़ोन करते रहते है पर वे अपना फ़ोन बंद नहीं कर सकती क्योकि दो बार से ज़्यादा फ़ोन बंद मिलने पर वोडाफोन इनके पूरे महीने के पैसे काट लेता है जो इनके लिए जरुरी है, सो ये चुपचाप लोगो की गन्दी गन्दी बाते भी मज़बूरी में सुनती हैं।...
पढ़िये यह सनसनीखेज खुलासा अरविंद सिंह की कलम से डेटलाइन इंडिया पर
3 comments:
ये तो एक प्रकार का शोषण ही कहा जा सकता है .
मैं श्री अरविन्द सिंह जी से सहमत नहीं हूँ
और इसलिए सहमत नहीं हूँ क्योंकि वे शर्मसार हैं ...
शर्म से गडे जा रहे हैं
उनका कहना या लिखना है कि उन्हें वोडा फोन कि इस हरकत पर शर्म आ रही है । मैं जानना चाहता हूँ कि क्यूँ जी ? क्यूँ शर्म आ रही है आपको ? क्रोध क्यों नहीं आ रहा ? ज़लाल क्यों नहीं आ रहा ? गुस्सा क्यों नहीं आ रहा आपको ?
अरे.........इस घृणित और गर्हित क्रियाकलाप पर इतना क्रोध करो.......इतना क्रोध करो कि फाड़ कर रखदो इनके पोस्टर ! vo इधर करदो.........da उधर कर दो........fone चाहे जिधर कर दो.........तब पता चले इन विदेशी कम्पनियों के संचालकों को...........कि भारत में जीवित लोग रहते हैं.............
-धन्यवाद..........
This is possible. Phone company is doing for their own means. It is the trend to earn money anyhow. Vodafone is doing its job. But it is exploitations and the naive girls and ladies hapless, Because if they have lack of education So they have to compromise for only bread and butter. To compelled women against their will is a formidable sin. And vodafone is doing this crime.
===================================
ethan
visithallucinatingsapience
Post a Comment