भारत की तलाश

 

Sunday, May 31, 2009

विधायक के विवाह में 20 करोड़ रुपये का खर्च

इतनी शानदार शादी शायद ही पहले कभी किसी ने देखी हो। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु के भतीजे और विधायक टीएच सुरेश बाबू के विवाह में 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 29 मई को 27 वर्षीय बाबू का विवाह दीपा से हुआ। 8 एकड़ में बनाए गए पंडाल को महल का रूप दिया गया था, जहाँ 40 हजार मेहमानों की खातिरदारी की गई। लौह अयस्क खदानों के मालिक श्रीरामुलु ने मुख्यमंत्री सहित वीआईपी मेहमानों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर के बेड़े का इंतजाम किया था। मेहमानों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए 500 एसी लगाए गए थे और बिजली के लिए पावरफुल जनरेटर मौजूद थे। कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान 200 से ज्यादा खानसामों ने तैयार किए। सूत्रों के अनुसार भोजन तैयार करने में 11 हजार क्विंटल चावल का इस्तेमाल हुआ, जिसमें 1 हजार क्विंटल बासमती चावल शामिल है।

3 comments:

समय चक्र said...

बहुत ही आहत कर देने वाला समाचार है . एक और मंहगी शादी और एक तरफ भूख से मरते लोग. क्या कहें . यही तो इंडिया है ?

समय चक्र said...

एक और मंहगी शादी और एक तरफ भूख से मरते लोग. क्या कहें . यही तो इंडिया है ?

रंजन said...

बर्बाद है.. शर्म नहीं आती इनको...