भारत की तलाश

 

Saturday, June 12, 2010

पुलिस वालों ने चोरी कबूलवाने के लिए 73 वर्षीय वृद्ध की पेड़ से लटका कर बेदम पिटाई की

एक लोमहर्षक घटनाक्रम में राजस्थान की सैंपऊ पुलिस ने चोरी का राज उगलवाने के लिए एक वृद्ध को दिल दहला देने वाली यातनाएं दीं। वृद्ध के हाथ पीछे से बांधकर रस्से से पेड़ पर लटका दिया। 75 वर्षीय जयदेव की दर्दनाक चीखों के बावजूद पुलिसकर्मियों को रहम नहीं आया। थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उसके रस्से को बार-बार खींचते रहे।

वृद्ध पत्नी ने गुहार लगाई तो उसे भी पेड़ से लटकाने की धमकी मिली। पुलिस की थर्ड डिग्री से वृद्ध बार-बार निढाल होता रहा। इस बीच, मौके पर पहुंचे भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट को देखकर पुलिस ने आनन-फानन में वृद्ध को पेड़ से उतार लिया। बाद में मामले की सूचना एसपी सुरेंद्र कुमार तक पहुंची तो उन्होंने थानेदार को तत्काल निलंबित कर दिया।

वृद्ध को पेड़ से लटकाकर यातना देने के संबंध में जब थाना प्रभारी राजेंद्र कविया से पूछा गया तो उन्होंने कहा-चोरों से सख्ती तो करनी पड़ती है, लेकिन पेड़ पर लटकाकर यातना देने की जानकारी मेरे पास नहीं है। मैं बाहर हूं। हालांकि, थाना प्रभारी इस पूरे प्रकरण के दौरान वहीं मौजूद थे और वृद्ध की रस्सी बार-बार खींच रहे थे। फोटो में भी वे पेड़ के बिल्कुल बगल में पहले नंबर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

सैंपऊ की एक मोटर पार्ट्स की दुकान से 27 मार्च की रात को करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस करीब दर्जनभर लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ कर लाई। पुलिसवालों ने इनमें से 75 वर्षीय जयदेव तथा एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में रखा और बाकी को छोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि चोर सामान के साथ एक मोबाइल भी ले गए थे। इस मोबाइल के आईईएमआई नंबर से पुलिस जयदेव तक पहुंची थी। पुलिस ने जयदेव को बावरिया गिरोह का बताया है।
(चित्र समाचार: भास्कर से साभार)